कोविड19 के चलते वार्ड नं 48 में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव।
1 min read
BBT Times । बीकानेर । कोरोना वायरस के चलते आज बीकानेर नगर निगम के वार्ड नं 48 के पार्षद नंदलाल जावा ने बांद्रा बास,वाल्मीकि बस्ती, पंचमुखा,भगवानपुरा,पिपलगटा,आदि एरिया में नगर निगम द्वारा अपनी मौजूदगी में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराया एवं छोटी गलियों में जहां पर बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है वँहा पर मैंन पावर द्वारा छिड़काव कराया जायेगा । और सभी वार्ड वासियों से कहा की 21 दिन के लोकडाउन के दौरान कोई भी समस्या आये तो आप मुझ से सम्पर्क करें में जल्द से जल्द हर सम्भवतः प्रयास करूंगा कि आपकी हर समस्या को दूर किया जाए।
