कोरोना वायरस के चलते गंगाशहर वार्ड नं 04 में वाल्मीकि बस्ती के युवा आये आगे। पूरी खबर पढ़े
1 min read
BBT Times । बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते संपूर्ण भारत के अंदर अनेक संस्थाएं और संगठन जरूरतमंदों को पिछले नौ दिनों से लगातार सेवाएं दे रहे हैं.इस महा संकट में गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा नहीं सोए इसके लिए सेवादार संस्थाओं और संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता खाना पकाने से लेकर बांटने के लिए सुबह से लेकर देर रात मस्कत में जुटे रहते। इस आपदा में भी जन सेवा मे बीकानेर वार्ड 4 गंगाशहर मौहल्ला विकास समिति व भीम आर्मी भी पीछे नहीं है.टीम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जरूरतमंदों और गरीबों को बीते तीन दिनों से लगातार शाम को खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं। गंगाशहर वार्ड नंबर 4 वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले भीम आर्मी के शहर अध्यक्ष राजेश सियोता से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हमारी टीम बीकानेर के वार्ड चार में पिछले तीन दिनों से लगातार जनसेवा हेतु 250 से ऊपर लोगों को खाने के लिए भोजन की व्यवस्था करवा रही है. रोजाना 250 से ज्यादा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करके हमारी टीम द्वारा घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। जिसमें शिखर चंद तेजी, प्रकाश गुजराती, मुरली गुजराती, ओमप्रकाश ढेनवाल, मुकेश तेजी,मनीष तेजी, नरेंद्र तेजी, सनी गुजराती, विक्रम तेजी, अनिल अठवाल, खेमचंद तेजी, राहुल तेजी व सुरेश गुजराती सहित तमाम टीम के कार्यकर्ता जनसेवा की भावना के साथ इस मुहिम में लगे हुए हैं।