इंडिया लॉकडाउन में भी रामपुरा के युवा पशुओं को रोज खिला रहे है खाना। पूरी खबर पढ़े
1 min read
BBT Times। बीकानेर । कोरोना वायरस के बचाव को लेकर चल रहे लॉकडाउन का अधिक असर सड़कों पर घूम रहे (श्वानों) पशुओं पर देखा जा रहा है लोगों के घरों में रहने से बाजारों मैं वह सार्वजनिक स्थानों पर सहित कम आबादी क्षेत्रों में पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था मुश्किल से हो पा रही है ऐसे में कई सेवाभावी लोग पशुओं की भूख मिटाने के लिए रोटियों की व्यवस्था करने में जुट गए हैं पशुओं के लिए केवल शहर में जगह-जगह रोटियां बनाई जा रही है। शहर में पहली रोटी गाय कुत्ते की परंपरा के तहत भी लोग जाऊं के बावजूद गली मोहल्लों में रह रहे गायों श्वानों को भोजन व्यवस्था कराया जा रहा है उसी कड़ी में बीकानेर लालगढ़ रामपुरा वाल्मीकि बस्ती के कुछ युवाओं ने पिछले कई दिनों से पूरे मोहल्ले में घूम कर रोटी इकठाकर रेलवे वर्कशॉप मैदान में गाय, कुत्तों सहित अन्य पशुओं को खाना खिला रहे इसलिए वह शाम को रोजाना यह व्यवस्था करते है जिसमें जेठू जावा, सुनील पंडित, कन्हैयालाल घार, धीरज, दुर्गेश, हरीश धोल, चांदरतन चांवरिया सहित शहर की अलग अलग जगह पर अन्य युवा भी इस सामाजिक सरोकार में लगे है।
