कोरोना वायरस के कारण धारा 144 में इंडियन युथ पॉवर ने जरुरतमन्दो को 300 पैकेट भोजन विरतण किया।
1 min read
BBT Times। बीकानेर । इंडियन यूथ पावर की महिला प्रदेश अध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं जन कल्याण संस्था संतोष परिहार के नेतृत्व में गरीब और जरूरतमंदों में 300 300 पैकेट का वितरण करने का कार्य किया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष परिहार ने कहा कि कोरोना महामारी भारत में आई है तब से राजस्थान सरकार व भारत सरकार ने धारा 144 लगा दी है लॉक डाउन कर दिया है जिसके कारण से रोजाना कमा कर खाने वाले लोगों के जीवन पर संकट आन पड़ा है उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है भोजन की इसी संवेदना को समझते हुए आज दिनांक 04 अप्रैल को सुभाष महाराज की बगीची भानी जी की बाड़ी मुरलीधर व्यास कॉलोनी मैं खाना बना करके गिरधर कॉलोनी मैं झुग्गी झोपड़ी मैं जरूरतमंदों के अंदर वितरण किया वितरण करने वालों में सुभाष महाराज, संतोष परिहार, धीरज महाराज, छगन जी स्वामी, श्याम, तुलसीराम ,बाबूलाल शास्त्री ,कन्हैया लाल जी , अविनाश जोशी चुनी देवी आदि में सहयोग किया यह कार्यक्रम जब से लॉक डाउन हुआ तब से चल रहा है इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा में संतोष परिहार और टीम की हौसला अफजाई की तथा ऐसे ही मानव सेवा करने की सभी से अपील की।
