“तमसो मा ज्योतिगर्मय” रोशन हिंदुस्तान दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल टॉर्च की लाइट से मोदी जी की अपील पर
1 min read
BBT Times। बीकानेर । राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहां की 5 अप्रैल रविवार को रात्रि 9:00 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए। मोदी ने कहा इस अंधेरे के खिलाफ यह लड़ाई हमें लड़नी हैं। साथ ही मोदी ने अपील की है कि इस आयोजन के समय किसी को भी एक साथ इकट्ठा नहीं होना है। साथी पीएम मोदी ने कहा सोशल डिस्टेंस और लक्ष्मण रेखा को लांघना नहीं है। आदरणीय मोदी जी का संदेश जैसे सूखे पेड़ पौधों में हल्की बारिश का होना जैसा महसूस होता है 130 करोड़ देशवासियों को यह एहसास दिलाता है कि हम सब एक साथ हैं एकजुट हैं आज रात 9:00 बजे 9 दीपक कोरोना वायरस इस जंग में योद्धाओं के नाम समर्पित होंगे जिन्होंने अपने जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में समर्पित रहे यह दीपक हमारी एकता को प्रदर्शित करेंगे इस दुख की घड़ी में भी हम सब साथ हैं।दिलीप गुप्ता की खबर