ज्योतिष शास्त्र व प्रकाश विज्ञान के साथ करोना का तृतीय विश्वयुद्ध जीतने का उपाय। पूरी खबर पढ़े
1 min read
BBT Times । बीकानेर । सुबह 9 बजे ( पहली बार)=9,5-अप्रेल (5+4)=9
रात 9 बजे =9,कितने मिनेट =9,संबोधन समय (मिनेट) =9, संबोधन तिथि 3-4-20 (3+4+2+0) =9
9 का अंक अविभाज्य है 9 का अंक केतु का प्रतिनिधि है। केतु फेफड़े, श्वास,कफ,की बीमारी का कारक ज्योतिषशास्त्र में माना गया है।
रविवार माघ नक्षत्र व 9 बजे रात्रि पूर्वा फाल्गुनी ,माघ केतु का व पूर्वाफाल्गुनी शुक्र का नक्षत्र है 5/4/2020 रात्रि 9 बजे तुला लग्न व लग्नेश अष्ठम में सूर्य के नक्षत्र में होगा व सूर्य रोग (षष्टम)स्थान में रोग रूपी शत्रु का नाश करने हेतु , चतुर्थ में शनि, मंगल व गुरु होगे।
अतः फेफड़ो की बीमारी से मुक्ति के लिए
कुशा युक्त दीपक जलाने का उल्लेख शस्त्रों में मिलता है। अतः इस प्रयोग को करते समय अपने कुल देवी व ग्राम देवता का ध्यान व प्राथना जरूर करें।
इस वैज्ञानिक व शास्त्रोक्त प्रयोग से विजयी निश्चित होगी सूर्य हमारे आत्म विश्वास को बढ़ाएगा।
अतः अब भारत के इस अघोषित तीसरा विश्वयुद्ध जीतने से कोई नही रोक सकता । पहले ध्वनि विज्ञान अब प्रकाश विज्ञान सबकुछ वैज्ञानिक व शास्त्रो के अनुसार| माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ निराशा से आशा की ओर ले जाने का एकजुटता दिखाने का एक और उपाय उत्कृष्ट उपाय कि हम 130 करोड़ भारतीय हमेशा एक दूसरे के साथ हैं और साथ रहेंगे।दिलीप गुप्ता की खबर