होमआइसोलेशन के लिए पाबंद व्यक्ति घर से न निकले बाहर, सीएमएचओ
1 min read
बीकानेर। कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग होमआइसोलेशन में रखने के लिए पाबंद कर रहा है। जिसकी पालना करना उस व्यक्ति का कर्तव्य होता है साथ ही परिजनों का भी कत्र्तव्य बनता है कि होमआइसोलेशन में रखे गए शख्स का ध्यान रखा जाए और बाहर न निकलने दिया जाए। अगर इसकी पालना नहीं की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मजबूरन स्वास्थ्य विभाग एफआईआर दर्ज कराएगा। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने होमआइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों व परिजनों से अपील है कि वे होमआइसोलेशन में रखे गए व्यक्ति को बाहर न निकलने दें। अगर बाहर निकलकर अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डाला तो विभाग उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होमआइसोलेशन में रखा जाता है।