वॉट्सऐप के इस नए से फीचर लॉकडाउन का समय काटना आसान हो जाएगा
1 min read
BBT Times , वॉट्सऐप ने अपने विडियो कॉलिंग के फीचर में एक बदलाव किया है. ग्रुप कॉलिंग को अब और आसान बना दिया गया है. पहले ग्रुप विडियो कॉलिंग में एक-एक करके सभी को जोड़ना पड़ता था. अब ऐसा नहीं करना होगा. अब ग्रुप में ही विडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा. यूजर अधिकतम 3 लोगों को जोड़ पाएंगे. यानी अधिकतम 4 लोग एक बार में ग्रुप कॉल से जुड़ सकते हैं.
WhatsApp का ट्वीट देखिए.
हमने 4 या उससे कम लोगों के ग्रुप के लिए वॉट्सऐप ग्रुप कॉल को पहले से भी आसान बना दिया है. आप अपने ग्रुप चैट में टैप करके विडियो या वॉइस कॉल के आइकॉन पर क्लिक करके डायरेक्ट कॉल करना शुरू कर सकते हैं.


We’ve made it easier than ever to start a group call from WhatsApp for groups of 4 or less. From your group chat tap the video or voice call icon to directly start a call with everyone in the chat! 2,9099:18 PM – Apr 7, 2020Twitter Ads info and privacy848 people are talking about this
वॉट्सऐप ने ऐसे वक्त में यह कदम उठाया है, जब कोरोना वायरस के कारण दुनिया के देशों में लॉकडाउन चल रहा है. लोग घर बैठे काम कर रहे हैं.
उदाहरण से समझिए.
मान लीजिए आप किसी ग्रुप से जुड़े हैं. उस ग्रुप में 10 लोग हैं. आप किसी भी 3 लोगों को जोड़कर सीधे विडियो कॉलिंग शुरू कर सकते हैं. पहले ऐसा नहीं होता था. पहले आपको किसी एक व्यक्ति को विडियो कॉल करना होता था और फिर बारी बारी से औरों को जोड़ना होता था.
नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
– सबसे पहले वॉट्सऐप ग्रुप में जाएं.
– टॉप राइट साइड में आपको कॉलिंग का एक टैब दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अब उन लोगों को चुनें जिन्हें आप कॉल करना चाहते हैं. ध्यान रहे आप अधिकतम 3 लोगों को जोड़ सकते हैं.
– जोड़ने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसके टॉप राइट साइड में आपको विडियो और वॉइस कॉल का टैब दिखेगा. विडियो वाले टैब पर क्लिक कीजिए. शुरू हो जाइए.
इससे पहले वॉट्सऐप ने कोरोना काल में फ़ैल रही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मेसेज पर भी लगाम लगाई थी. इसके बाद किसी फॉरवर्ड मेसेज को सिर्फ एक चैट के साथ ही शेयर किया जा सकता है.