भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मानव हित में बनाकर बांटे मास्क ।
1 min read
BBT Times , बीकानेर । पारिवारिक सरोकार को निभाते हुए covid 19 से लड़ने की पूरी तैयारी करना समाज मैं रहते हुए सामाजिक दायित्व को निभाते हुए ऐसी ही एक समाज सेविका श्रीमती विमला डुकवाल बीकानेर शहर का जाना पहचाना नाम डीन कृषि विश्वविद्यालय होम साइंस विश्वविद्यालय बीकानेर भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जो लोग डाउन के समय में अपने समाज सेवा से लगातार जुड़ी है और पिछले कई दिनों से स्वयं अपने हाथ से मास्क बनाकर निशुल्क वितरण का कार्य कर रही है साथ ही साथ वह बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ जुड़ी है