श्रीहनुमान जन्म उत्सव पर लॉक डाउन में भक्तों ने किये ऑनलाइन दर्शन। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , बीकानेर । हनुमान जयंती के अवसर पर बी.के. स्कूल के पास स्थित मनसा पूर्ण हनुमान जी मंदिर की श्रृंगारित प्रतिमा । पुजारी गिरिराज पारीक ने बताया कि आज मंदिर में श्री हनुमान जी की मूर्ति को श्रृंगारित कर कोरोना जैसी महामारी से पूरे विश्व के कल्याण की प्रार्थना की गई । और लोकडाऊन की पालना करते हुए सभी भक्तों को मोबाइल के माध्यम से ही हनुमानजी के इस दिव्य रूप के दर्शन करवाए गए ।