कोरोना महामारी से परेशान में बीकानेर की जनता को दूध को लेकर राहत।
1 min read

BBT Times। बीकानेर । कोरोना महामारी से परेशान बीकानेर की जनता को राहत पहुंचाने के लिए मरुनायक मोहता चौक के युवाओ द्वारा मात्र 25 रु किलो के भाव से दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है इस टीम में गिरधर जोशी नरेश जोशी मनोज जोशी नथमल जोशी लक्ष्मीकांत जोशी रूपेन जोशी लाला जोशी आदि द्वारा सुबह शाम दोनों समय 25 रु किलो के भाव से दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है । इनके द्वारा दूध की होम डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसको आप मोबाइल :- 9314335051, स्थान :- बाबा कार्नर एंड जनरल स्टोर, मरुनायक मोहता चौक वार्ड नं 59 बीकानेर