Covid19: कोरोना वायरस पर अम्बेडकरवादी डॉक्टर्स की उपलब्धिया। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , भीलवाड़ा को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा जा रहा है। पर क्या आप जानते है कौन है भीलवाड़ा में जिन्होंने भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण पर काबू किया।
उदयपुर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बी एल मेघवाल एवं डॉ रामावतार बैरवा के नेतृत्व में टीम ने भीलवाड़ा में ये साहसिक और सराहनीय कार्य किया।
सभी डॉक्टर्स आंबेडकरवादी डॉक्टर्स संगठन के है और सभी के नाम इस प्रकार है..
डॉ गौतम बुनकर (SC)
डॉ दौलत मीणा (ST)
डॉ सुरेन्द्र मीणा (ST)
डॉ देव किसान सरगरा (SC)
डॉ मनीष वर्मा (SC)
डॉ कविता वर्मा (SC)
डॉ चंदन (SC)
डॉ महेश (SC)
डॉ राजकुमार (SC)
डॉ शिव (SC)
डॉ सत्यनारायण वैष्णव (OBC)
राजस्थान पत्रिका ने आंबेडकरवादी डॉक्टर्स की उपलब्धि को प्रकाशित किया। लेकिन तब भी ये खबर मुख्य पृष्ठ पर जगह नहीं बना सकी।
सभी डॉक्टर्स को समस्त भारतवासियों की तरफ से बहुत बधाई और देश के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
दिलीप गुप्ता की खबर
BBT Times “सभी डॉक्टर्स” को कोरोना वारियर्स के रूप में सेल्यूट करता है।🏅