Lockdown । इस मुश्किल समय में रचनात्मकता ही बचाएगी। रजनी मोरवाल
1 min read
BBT Times , जयपुर । पधारो म्हारे देश कहने की परंपरा रखने वाले राजस्थान प्रदेश को कुछ दिनों के लिए कहना होगा क्वॉरेंटाइन होकर पधारो मारे देश की विविध है इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में जकड़ा है अब वक्त आ गया है कि हम प्रकृति की महत्ता को समझें मानव जाति ने जिस तरह से हर प्रकार की प्रसिद्ध चीजों का अंधाधुंध दोहन किया है उसके परिणाम स्वरूप आए दिन मनुष्य को पर्यावरण असंतुलन के भयंकर परिणाम भोगने पड़ रहे हैं एक लेखक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं इस कठिन समय में भी ऐसी कहानियां वे लेख रचना जिसमें इस समय की मोहर हो साथ ही समाज के लिए एक संदेश भी निहित हो कि लॉक डाउन की स्थिति का सदुपयोग करते हुए हमें परिवार के साथ अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए भारतीय संस्कारों को मनन करना चाहिए ताकि इस महामारी पर विजय प्राप्त करने के पश्चात हम एक बेहतर इंसान होकर ऊपर उठे हमें एक ऐसा भारत बनाना है जिसमें हर धर्म के मानव मेहर जीव जंतु और पशु पक्षी के लिए एक शुद्ध वातावरण उपलब्ध हो हमारा देश किसी भी आदमी आपदा से निपटने की क्षमता रखता है लेकिन इस कठिन समय में हर नागरिक को अपना फर्ज निभाना होगा इसलिए सरकार के नीति निर्देशक का पालना करें सुरक्षित रहें और रचनात्मक कार्यों से अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ रखे।
रजनी मोरवाल, लेखक, जयपुर