Lockdown । कोरोना के योध्दा स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व । मकवाना
1 min read
BBT Times , उत्तराखंड । राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्ति कारी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव विशाल बिरला ने प्रेस वक्तव्य में (सोशल मीडिया) पर बताया कि आदरणीय भगवत प्रसाद मकवाना जी (पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखण्ड, निदेशक NHPC ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष- राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा ) ने आरा घर चौक, देहरादून पर उस क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों , सुपरवाइजर, सैनेटरी इंस्पेक्टर का फूल माला व पुष्प वर्षा से उनके द्वारा दी जारी सेवाओं व देश सेवा के प्रति सम्मान किया। आदरणीय मकवाना जी ने प्रधानमंत्री रिलीफ केअर फण्ड में स्वयंम भी व सभी साथियों को बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों की सहायता के लिए दान करने का आह्वान किया।
क्षैत्र के आदरणीय विधायक खजान दास जी व भाई राकेश तिनका जी समेत राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चे के अनेको साथी उपस्थित रहें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आभार व्यक्त किया गया। आदरणीय मकवाना जी के हृदय में समाज के प्रति प्रेम व उनके अधिकारों के प्रति जो सँघर्ष का जज्बा है उसके लिए कोटि कोटि नमन।