Lockdown । विरोध। नर्सिगकर्मियों ने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने पर कलेक्टर से की शिकायत ।
1 min read
BBT Times , बीकानेर । आज नर्सिगकर्मियों ने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने की शिकायत जिला कलक्टर से की है। शुक्रवार को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से कार्यालय में मिलकर बताया कि उनके पास कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये समूचित साधन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि मॉस्क,गलब्स औॅर अन्य संसाधन जो दिए गये है,लगातार प्रयोग में लिये जाने से खराब हो गये है। जिसके चलते संविदा पर लगे नर्सिगकर्मियों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है।