कोविड 19 से बचाव के उपाय व तैयारियो की समीक्षा बैठक में कोलायत पहुंचे। मंत्री भंवरसिंह भाटी।
1 min read
BBT Times। बीकानेर – श्री कोलायत । विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत अंतर्गत उपखंड मुख्यालय बज्जू के कार्यालय सभागार में क्षेत्र में कोरोना महामारी कोविड-19 से बचाव के उपाय एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु समस्त विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में पहुचे मंत्री भंवरसिंह भाटी।
जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए समस्त कदम लॉकडाउन निर्देश एवं निर्णयों की अक्षरशः अनुपालना पर चर्चा हुई, विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आगामी दिनों में सोडियम हाइपो क्लोराइट के छिड़काव, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मास्क व सेनेटाइजर वितरण के निर्देश दिए व अधीनस्थ प्रत्येक ग्राम पंचायत में की गई तैयारियों एवं प्रयासों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए । क्षेत्र में प्रत्येक गरीब जरूरतमंद व्यक्ति तक हर आवश्यक सामग्री आदि की पहुंच सुनिश्चित करना प्रथम प्राथमिकता है । बैठक में ग्रामवासियों के सहयोग से कोरोना स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, आइसोलेशन की पूर्ण अनुपालना की बात कही ।
बज्जू उपखंड अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में प्रशासन पूर्ण सजग है, कार्मिक रात दिन बचाव में जुटे हैं । भामाशाहो एवं आमजन का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।