Bikaner Police : एसपी ने की पशु पक्षियों की सेवा। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , लॉकडाउन के चलते शहर में पुलिस के सायरन पुलिस जवानों के कदमों की आवाज और घर में रहने की अपील के सुनाई देती है इस विपदा में पुलिस भी मानवीय दृष्टिकोण अपना रही है भूखों को खाना खिलाना हो पशुओं जानवरों को चारा में रोटी डालना जैसे कार्य पुलिस की छवि उबाल रही है ऐसे ही मानवीय चेहरा बुधवार को देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ठंडे रो मोहल्लों में कर्फ्यू का जायजा लेने गए थे वहां से लौटते समय शर्मा की नजर एक कबूतर पर पड़ी जो पतंग की डोर में उलझा हुआ था उसके पंखों से तुरंत खून टपक रहा था एसपी ने उन्हें तुरंत गाड़ी रुकवा और वहां खड़े कांस्टेबल ताराचंद को पुलिस गाड़ी पर चढ़कर कबूतर को पतंग की डोर से निकलवाया और बाद में कबूतर को इलाज के लिए पुलिस गाड़ी में पशु चिकित्सालय भिजवाया।
