रतन TaTa हुए इस पोस्ट से खफा कहा जिसने लिखा उसका पता लगाइए । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
रतन टाटा के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट पर टाटा ने नाराजगी जताई है उन्होंने इस पोस्ट के बारे में कहा है कि मैं तो उन्हें कभी यह बातें कहीं हैं और ना ही लिखी हैं
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सोशल मीडिया के जरिए देश हित के मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते हुए देखा है लेकिन इन दिनों उनके नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कोरोनावायरस महामारी से जुड़े एक पोस्ट पर उन्हें सफाई देनी पड़ रही है उन्होंने लोगों से इस लेख की सत्यता का पता लगाने को भी कहा है उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया यह बातें ने तो मैंने कही है और ना ही लिखी हैं मैं आपसे आग्रह करता हूं कि व्हाट्सएप और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलर रहे हैं इस पोस्ट की सत्यता का पता लगाइए अगर मुझे कुछ कहना होता है तो मैं अपने ऑफिशियल चैनल के जरिए कहता हूं आशा करता हूं कि आप लोग सुरक्षित होंगे और अपना ख्याल रख रहे होंगे।

दरअसल हम अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर उस पोस्ट में क्या कहा गया है जिसके बारे में खुद रतन टाटा को सामने आना पड़ा और व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऊपर रतन टाटा के नाम से जो और कैलकुलेटर हो रही है उसका शीर्षक है मेरी मोटिवेशनल दिस आवर
पोस्ट में कहा गया है एक्सपर्ट का मानना है कि खोलना की वजह से अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो जाएगी मैं इन विशेषज्ञों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं लेकिन मैं यह बात अवश्य जानता हूं कि इन विशेषज्ञों को मानवीय प्रेरणा और जुनून के साथ किए गए प्रयासों के बारे में कुछ नहीं पता
लेख में आगे यह कहा गया है कि अगर एक्सपर्ट पर विश्वास करते तो द्वितीय विश्वयुद्ध में पूरी तरह बर्बाद हो चुके जापान का कोई भविष्य नहीं होता लेकिन महज तीन दशक में ही जापान में बाजार में अमेरिका को रुला दिया अगर विशेषज्ञों पर विश्वास करते तो अरब देशों मैं कब का इजराइल का दुनिया के नक्शे से नाम मिटा दिया होता लेकिन तस्वीर कुछ और ही है
आ गया अगर विशेषज्ञों की बात मानते तो 1983 में भारत विश्व कप नहीं जीता अगर विशेषज्ञों की मानें तो एथलेटिक्स में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली विल्मा रूडोल्फ का चलना भी मुश्किल था दौड़ना तो दूर की बात है अगर विशेषज्ञों की मानें तो अरुणिमा शायद ही आसानी से जीवन जी पाती लेकिन उसने तो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली
पोस्ट में कहा गया कोरोना संकट भी कोई दूसरा मामला नहीं है इस बात पर मुझे कोई शक नहीं कि हम कोरोना वायरस को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती से वापसी करें करेगी ।