दानवीर दम्मानी देश के साथ साथ अपने शहर के लिए आगे आए “कोई व्यक्ति भूखा न सोए”
1 min read
BBT Times , बीकानेर मूल के दम्माणी देश के जाने माने उद्योगपति है।दम्माणी ने हाल ही में संकट की इस घड़ी में देश के लिए 210करोड़ रुपए दान किए है। आपको बता दें आज दानवीर दम्माणी ने बीकानेर के लिए 21000 राशन किट देने की बात कही है जिसका लागत मूल्य लगभग 1 करोड रुपए होगा। उद्योगपति जुगल राठी ने बताया कि राधाकृष्ण दम्माणी बीकानेर मूल के हैं और बीकानेर से उनकी भावनाएं जुड़ी हुई है।राठी ने बताया इस संकट की घड़ी में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए राधाकृष्ण दम्माणी 21000 पैकेट ड्राई राशन सामग्री प्रशासन के माध्यम से वितरित करवाएंगे। वही जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने बताया कि प्रशासन आमजन की लगातार मदद कर रहा है प्रशासन आमजन की लगातार मदद करता रहे और संसाधन की कोई कमी ना आए इसके लिए बीकानेर मूल के राधाकृष्ण दम्माणी ने आगे आकर लगभग एक करोड़ रुपए के 21हजार ड्राई राशन सामग्री के पैकेट प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेंगे।