Lockdown2: सेवा का भाव अपने राष्ट्र के लिए.. समाज सेविका पूनम जोशी ।
1 min read
BBT Times , कोविड-19 के चलते हुए जहां पूरा विश्व मैं इसके बचाओ के साधनों पर रिसर्च चल रही है वहीं इसकी बचाव के लिए मास्क सैनिटाइजर एवं अन्य कई तरीकों के प्रयास निरंतर चल रहे हैं बीकानेर में ही जनता कर्फ्यू से पहले जब करोना महामारी ने दस्तक दी समाज सेवीका पूनम जोशी द्वारा मास्क बनवा कर निशुल्क बांटे गए और जब यह बीमारी बीकानेर में अपना पैर पसार चुकी थी और लॉक डाउन की वजह से सरकारी आदेश की हर व्यक्ति मास्क पहनकर ही बाहर निकले तब मास की आपूर्ति और खपत के बीच सामंजस्य बैठाने तू स्वयं पूनम जोशी द्वारा नित्य प्रतिदिन काम की तरह 100 से 200 मास्क बनाकर सरकारी संस्थाओं में निशुल्क दिए जा रहे हैं अब तक जोशी द्वारा हजारों मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों वह विभिन्न सरकारी संस्थाओं को दिए गए हैं।
दिलीप गुप्ता की खबर✍️