Covid19: राहत की खबर 52 सैंपल बीकानेर में नेगेटिव गंगा शहर के युवक का पूरा परिवार नेगेटिव रहा !
1 min read
BBT Times
आज शाम 52 सैंपल बीकानेर में नेगेटिव आए और सबसे बड़ी राहत की खबर यह रही कि जो युवक गंगा शहर में पॉजिटिव आया था उसके परिवार के सभी 14 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई अभी फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों को डॉक्टरों की देखभाल ने ही रखा जाएगा और उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच होती रहेगी आज की रिपोर्ट इस बात को भी इंगित करती है की बीकानेर में Cuminety spread जैसी बात अभी नहीं हुई है बीकानेर सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया lockdowen2 हर संभव पालन करते हुए घर में ही रहे और सुरक्षित रहें करोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक हो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकले सोशल डिस्टेंस रखते हुए सभी सुरक्षित व धैर्य पूर्वक लॉक डाउन का पालन करें!