Lockdown2: जिला कलक्टर ने रंगकर्मी डॉ राजानन्द भटनागर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
1 min read
BBT Times , बीकानेर । प्रतिष्ठित साहित्यकार, नाटककार, रंगकर्मी डॉ राजानन्द भटनागर के असामयिक निधन पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।गौतम ने कहा कि डाॅ. भटनागर एक बेहतरीन इंसान थें, इस समय भटनागर जी अपने परिवार के साथ गड़ियाला गाँव ( पंचायत समिति श्रीकोलायत ) में रहते थें । डॉ राजानन्द भटनागर ने बीकानेर में संचालित सम्पूर्ण साक्षरता अभियान के दौरान भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला संयोजक के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया तथा उन्होंने प्रवेशिका लेखन में भी योगदान दिया । गौतम ने कहा कि वरिष्ठ नाटककार डॉ.राजानंद भटनागर हमारे बीच नहीं रहे। उनके साहित्य में योगदान को सदैव रेखांकित किया जाएंगा । उन्होंने अनेक उपन्यास और नाटक लिखे जिनमें प्रमुख रूप से अश्वत्थामा ,चैकियां कौन तोड़ेगा ,ऐ होश वाला लोग ,चुप चुप चुप ,गुंगबोंग मर गया सहित दर्जनों नाटक के लेखक डॉ.भटनागर का जाना बीकानेर रंगजगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें शत शत नमन।