आज फिर 12 नेगेटिव कल 136 के बाद करोना रिपोर्ट्स
1 min read
BBT Times ,
कोरोना रिपोर्ट्स को लेकर रात के बाद अभी फिर राहत भरी खबर आई हैं।आज की 12 रिपोर्ट और नेगेटिव आयी है ।डॉ बी एल मीणा ने की पुष्टि कल 84 की रिपोर्ट और नेगेटिव आयी है। इस तरह कल कुल 136 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। कल रात को भी 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । पिछले 2 दिन में व्यापक स्तर पर सैम्प्लिंग हुई है और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं।
यही एक ऐसी रिपोर्ट है जो नेगेटिव आने पर सभी के लिए राहत भरी होती है।