गुटका, तम्बाकु व शराब प्रतिबन्ध पूरे देश में….।
1 min read

BBT Times, दिलीप गुप्ता की खबर✍️
गुटका खाने वालों को अब लॉकडाउन सावधान होना पड़ेगा क्योंकि पूरे देश में शराब, गुटखा तंबाकू पर रोक लगा दी गयी है। लॉकडाउन को लेकर शराब, गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं जगह जगह सार्जनिक स्थान पर थूकना पहले ही अपराध घोषित कर दिया गया था और अगर कहीं कोई थूकता पाया गया तो सजा के साथ उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।