Lockdown2: राजस्थान कोरोना Update !
1 min read
BBT Times
जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की बुधवार को मौत हो गई है. वहीं 29 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना से यह 12वीं मौत है. राजस्थान में 29 नए केस आने के बाद अब राज्य में कुल 1034 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज राजधानी जयपुर में हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीडि़त मरीज की मौत जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बुधवार सुबह में हुई. कोरोना से मौत की शिकार हुई 58 वर्षीया महिला आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. वह डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर से भी पीडि़त थीं. महिला जयपुर के रामगंज इलाके के फूटा खुर्रा की रहने वाली थीं.
12 घंटों में 29 और नए पॉजिटिव केस
रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों में 29 और नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 15, जयपुर में और 7-7 जोधपुर व कोटा में पाए गए हैं. अब राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1034 हो गई है. कोरोना प्रदेश के 25 जिलों में अपनी दस्तक दे चुका है. अब जयपुर में 468, जोधपुर में 156 (ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए भारतीयों समेत), कोटा में 64 और टोंक में 59 पॉजिटिव केस हैं.
74 मरीज डिस्चार्ज
बांसवाड़ा में 59, बीकानेर में 34, झुन्झुनूं में 32, जैसलमेर में 30, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर, डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4 पॉजिटिव, करौली में 3 और हनुमानगढ, सीकर, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 पॉजिटिव मरीज हैं. इनके अलावा बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 संक्रमित रोगी है. 1034 में से 147 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इनमें से पूरी तरह से ठीक होने पर 74 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.