SBI खाताधारकों को लगा बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट्स पर 0.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा ।
1 min read
BBT Times , दिलीप कुमार गुप्ता की खबर
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में अगर आपका बचत खाता (Saving Account) है तो ये जानकारी आपके लिए है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन के पहले बैंक ने बचत खाते में मिलने वाले ब्याज में कटौती करने का ऐलान किया था. यह ऐलान बुधवार 15 अप्रैल से प्रभावी हो गया है. इस ऐलान के साथ ही अब खाताधारकों को 0.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा. हालांकि बैंक ने अपने एटीएम कार्ड धारकों को भी बड़ी राहत दी है.
बैंक ने वेबसाइट पर की घोषणा
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि अब से खाताधारकों को उनके बचत खाते में 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी होने की वजह से उसने बचत जमा ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का निर्णय किया है. एटीएम कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत
हालांकि बैंक ने अपने एटीएम कार्ड धारकों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि वो 30 जून तक एटीएम पर मुफ्त 5 ट्रांजेक्शन के बाद लगने वाले सर्विस चार्ज को 30 जून तक हटा रही है।