कोरोना नामक महामारी में बीकानेर में दैनिक वस्तुओं के बाजारों में सोडियम क्लोराइड के छिड़काव की मांग।
1 min read
BBT Times। बीकानेर । कोरोना वायरस संक्रमण की इस आपदा की घड़ी में दैनिक आवश्यक वस्तुओं के बाज़ार जैसी फल-सब्जी बाज़ार, मेडिकल दुकानों और किराणा दुकानों वाले व्यस्तम बाज़ारो में सोडियम क्लोराइड की मांग के लिए कल कांग्रेस प्रतिनिधि गिरधर जोशी बीकानेर नगर निगम आयुक्त श्रीमान खुशाल यादव जी से मिले। जोशी ने आयुक्त महोदय को दैनिक उपभोक्ता बाज़ारो में अतिरिक्त साफ सफाई ,सोडीयम क्लोराइड और दवा के छिड़काव को ज्यादा जरूरी बताया और मांग की कि शहर के अंदुरुनी क्षऐत्र सब्जी बाज़ार वैदो का चौक जंहा फल और सब्जी के खरीदारी के लिए सैंकड़ो लोग प्रतिदिन आते जाते है तथा मोहता रशायन शाला मोहता चौक से लेकर नाटेश्वर महादेव मंदिर तक बहुत से मेडिकल स्टोर किराना स्टोर और दूध दही आदि की दैनिक जरूरत की दुकानें है यंहा पर भी प्रतिदिन सैंकड़ो जरूरत मंद लोग दैनिक उपभोग की वस्तुओं के आते जाते है अतः इस क्षऐत्रो में प्राथमिकता से अतिरिक्त साफ सफाई और सोडियम क्लोराइड का छिड़काव और अन्य दवा आदि का छिड़काव करवाया जाये जिस पर आयुक्त खुशाल यादव जी ने तुरंत आवश्यक दिशा निर्देश देकर जागरूकता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। आयुक्त जी ने ऐसे बाजरो की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अलका मैडम को तुरन्त दिशा निर्देश भी दिए।