Lockdown2 में भी चंदा बनाने की परंपरा निभाई, उड़ाने के लिये मानेंगे सरकार की बात। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , बीकानेर में नगर स्थापना से ही चंदा उड़ाने की परंपरा रही है। साले होली चौक के सुरेश कुमार आचार्य ने पिछले 36 सालो से चंदा उड़ा कर शगुन की इस परम्परा को जीवित रखा है। आचार्य हर वर्ष चंदा बनाकर कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, जैसे कई समाज विरोधी रीति रिवाजों अर साथ ही साथ बीकानेर रंगा रंग संस्कृति आदि बहुत से विषयों पर समाज का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं। इस बार भी सुरेश कुमार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार का साथ देते हुए चंदे पर कोरोना से लडने डाक्टर व पुलिस कर्मियों की सहायता करने जैसे संदेश चंदे की सहायता से देने की कोशिश की गई थी लेकिन सरकारी निर्देशानुसार पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, हम उसका पूर्ण रूप से उसका पालन करेंगे और आसपास में भी लोगों को पतंगबाजी से रोकेंगे। चंदा बनाने में सहायक जयकिशन आचार्य तुषार आचार्य अभिषेक आचार्य यशोवर्धन आचार्य व पेंटर श्री नवल कुमार बिस्सा व गिरिराज जोशी रहे।