Lockdown2 : कर्मवीर ड्यूटी के साथ कर रहा है लोगों की मदद । जाने पूरी ख़बर
1 min read
BBT Times ,
दिलीप गुप्ता की खबर
बीकानेर में अभी बैंकों के आगे पैसे निकालने के लिए महिलाओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है । बीकानेर में कई इलाकों में चल रहे कर्फ्यू से बैंक भी बंद है इस कारण बीकानेर शहर के अंदरूनी इलाके जस्सूसर गेट के अंदर भारतीय स्टेट बैंक के बाहर कई इलाकों के से आई महिलाएं बैंक खुलने से पहले ही आकर बैठ जाती है इस दौरान सभी महिलाएं सरकार द्वारा जारी एडवाजरी की पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाए रख बैठती है। उसी दौरान कर्मवीर पुलिस कर्मचारी वहां पर व्यवस्था संभाले हुए हैं और एक पुलिसकर्मी पिछले कई दिनों से महिलाओं और अन्य लोगों को अपने घर से बनाए हुए मास्क लोगों को बांट रहे हैं।
BBT Times “कर्मवीर योद्धा पुलिस कर्मचारी” को कोरोना वारियर्स के रूप में सेल्यूट करता है।🏅