Lockdown2: सफाई कर्मचारियो का कोविड-19 से संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान है !
1 min read
BBT Times , राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्ति कारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शान्ति लाल जावा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मेल द्वारा आग्रह पत्र भेजकर कोरोना योध्दा स्वच्छता सैनिकों की समस्या समाधान करवाने की मांग करते हुए कहा कि
अपनी खुद की सुरक्षाकी परवाह किये बगैर देश के सफाई कर्मचारी अपनी कडी मेहनत से वर्तमान समय की सबसे भयंकर , वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अपनी जान जोखिम मे डालकर जूझ रहे है ।
केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से करोडो रुपये की सहायता राशि , उत्तम किश्म के सुरक्षा उपकरण , आधुनिक सैनिटाईज किट मुहैय्या कराने के सभी दावो ,अखबार ,टी० वी० चैनलो व सोशल मीडिया पर डैमो का प्रसारण होने के बावजूद देश के सफाई कर्मचारियो को कुछ नही दिया जा रहा है , बल्कि उनका कई कई माह का वेतन बकाया है , मृतक व सेवा निवृत कर्मचारियो की महीनो –वर्षो से पेन्शन व् बकाया भुगतान नही दिये जा रहे , उनकी कोई मैडीकल कैशलेस सुविधा नही , कोई बीमा सुविधा नही ,अनुकम्पात्मक नियुक्तिया नही।
इस सबके विपरीत , मौजूदा हालात मे ,उन्है नोकरी से निकालने की धमकी ,वेतन काटने की धमकी , सस्पैन्ड व बर्खाश्त करने की धमकी देकर डरा–धमकाकर जबरन तब्लीगी जमात व अन्य संक्रमित लोगो के घरो , अस्पतालो ,शैल्टर होम व क्वारन्टाईन किये गये व हाट – स्पाट पर भिजवाया जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है ।आज सफाई कर्मचारीयो को पारदर्शिता के साथ सभी के सहयोग की आवश्यकता है ।