Lockdown2: वैश्विक महामारी कोरोना के योद्धा, (स्वच्छता सैनिक) सफाई कर्मचारियों का सम्मान।
1 min read
BBT Times , देशव्यापी करोना संक्रमण मैं कोरोना वारियर्स तन मन से देश की सेवा में लगे हैं वहीं स्वच्छता सैनिक) सफाई कर्मचारी भी इस विपदा में योद्धाओं के जैसे कार्य कर रहे हैं चाहे कर्फ्यू क्षेत्र हो चाहे अस्पताल हो चाहे गलियां हो बिना डरे, बहुत कम सनसाधनों में अपना कार्य बड़े ही ईमानदारी से कर रहैै है। युवा कांग्रेस इनको सलाम करती है और आज युवा कांग्रेस द्वारा इन स्वच्छता सैनिक सफाई कर्मचारी योद्धाओं को राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुण व्यास और उनकी टीम द्वारा सफाई कर्मचारी महिला व पुरुषों को सम्मान स्वरूप कपड़े वह नगद राशि भेंट कर उनका अभिनंदन और सम्मान किया गया अवसर पर सचिव अरुण व्यास ने कहा मैं सभी से अपील करता हूं की सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें और मानव सेवा को ही अपना धर्म समझ सभी का सहयोग करें व लॉकडाउन2 मैंं भी “घर में रहें सुरक्षित रहें” तथा टीम मरुधर के संरक्षक व समाजसेवी रूप किशोर व्यास उपस्थित रहे।
दिलीप गुप्ता की खबर
