बड़ी खबर – भारतीय नौसेना के 25 से अधिक नौसैनिक कोरोना से संक्रमित
1 min read
BBT Times , भारतीय नौ सेना के 26 नौसैनिक कोरोना से संक्रमित पाए गए है . पहला केस 7 अप्रैल को आईएनएस आंग्रे पर रिपोर्ट हुए था . कोरोना पॉज़िटिव पाए गए सभी नौसैनिकों को क्वारनटाइन कर दिया गया है .पॉजिटिव पाए गए सभी जवान आईएनएस आंग्रे के एक ही ब्लॉक में रहते थे. आईएनएस आंग्रे को लॉक डाउन कर दिया गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कारवाई शुरू कर दी गई है ।
इससे पहले एक अमेरिकी युद्धपोत पर तैनात 100 से अधिक अमेरिकी नौसैनिक कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए थे जिसके चलते विश्व की तमाम बड़ी नौसेनाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भय औऱ आशंका का माहौल पहले से ही व्याप्त था।