Lockdown2: ,कोरोना संक्रमण: बीकानेर के आंकड़े किसी चमत्कार से कम नहीं….!
1 min read
BBT Times ,
भीलवाड़ा में कोरोना की भयावह स्थितियों को भी बदल देने वाले डॉक्टर जब रामगंज की स्थिति में सुधार की जिम्मेदारी ले सकते हैं तो बीकानेर का तो राजस्थान के नक्शे पर उभरना तय ही है।
बीकानेर में जो रिकवरी का रेशियो है, वह देश-दुनिया को अचंभित करने वाला है।
कुल 35 पॉजिटव मामले, एक मौत और अभी तक 23 रिकवर। बीती रात ढाई बजे जिन चार लोगों की रिकवरी रिपोर्ट आई है, वे सभी भी मृतक महिला के परिवार से हैं। अब जो 11 कोरोना पॉजिटिव रहे हैं, उनमें से एक का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। बाकी सभी सुपर स्पेशलिटी सेंटर में हैं। यानी अब एक मरीज के रिकवर होते ही पीबीएम अस्पताल कोरोना फ्री हो जाएगी।
इस लक्ष्य को हासिल करने में आरआरटी इंचार्ज प्रो.संजय कोचर, यूनिट इंचार्ज बी.के.गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर व सहायक नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा की बड़ी भूमिका है।
आज जब दुनिया मे कोरोना से मृत्यु दर प्रति सौ पर सात है। भारत में छह है तो बीकानेर में 35 पर एक का रेशियो किसी चमत्कार से कम नहीं है।
2 अप्रैल से बीकानेर में पॉजिटव आने शुरू हुए थे और इस 15 दिन में 23 लोगों का ठीक होना एक मिसाल है। इसमें 10 उन लोगों को जोड़ना भी लाज़िमी है, जो चूरू से यहां लाये गए थे और रिकवर हो चुके हैं। इन अप्रत्याशित आंकड़ों के पीछे जहां एक और डॉक्टर नर्स लैब टेक्नीशियन मेडिकल टीम का पूरा सहयोग बीकानेर के डायनामिक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की कार्यप्रणाली सफाई कर्मचारियों की मेहनत और दिन रात मेहनत करने वाले पुलिस कर्मचारियों की लगन है