Lockdown2: बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी आदेशों की अहम जानकारी दी।
1 min read
BBT Times, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी आदेशों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों को मीटर रीडिंग के लिए ना भेजे जाने के कारण माह अप्रैल 2020 में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को औसत के आधार पर प्रोविजनल बिल जारी किए जा रहे हैं जिनके उपभोग व बिल राशि का समायोजन मीटर रीडिंग उपलब्ध होने पर कर दिया जाएगा । साथ ही लोकडाउनसे मुक्त को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के बिल में स्थाई शुल्क की राशि का भुगतान लोक डाउन अवधि के अनुपात में 31 मई 2020 तक स्थगित रहेगा उक्त राशि यदि बिल में अंकित तो होगी परंतु देय राशि में शामिल नहीं होगी । साथ ही बिल वितरण भी संभव ना होने के कारण औसत बिल एसएमएस अथवा ऑनलाइन भिजवाए जाएंगे और प्रिंटेड बिल संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे और उपभोक्ता के लिए यह भी विकल्प रहेगा कि वह अपने मीटर का फोटो के (k) नंबर के साथ खींच कर अपने जॉन के वरिष्ठ लेखाधिकारी के ईमेल sraobmrz@gmail.com या 9413359539 पर व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते है जिससे मीटर रीडिंग के आधार पर बिल बनाया या ठीक कर के भेज दिया जाएगा ।