Lockdown2: कोरोना वारियर्स की मदद को आगे आया एसएमसी मोटर्स। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , देश भर में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुलिसकर्मी,चिकित्साकर्मी,मीडिया से जुड़े लोग,सफाईकर्मी,बैक कर्मी,विधुत कर्मी जैसे लोग दिन रात लोगो के सेवा के लिए लॉक डाउन के दौरान भी काज कर रहे है,ये सभी अधिकतर आवाजही के लिए अपने निजी वाहनो का ही प्रयोग करते है,ज्यादातर तो दुपहिया वाहन ही प्रयोग करते है,वाहन तो बीच राह खराब होते ही है,ऐसे सभी सेवा कर्मियो के लिए गंगा शहर रोड़ स्थित एस एम सी मोटर्स एक अनूठी पहल के साथ आगे आया है, SMC के मैनेजिंग निदेशक बी के किराडू ने बताया कि बीकानेर के किसी भी कोने में बाइक या स्कूटी खराब होने पर हमारा मिस्त्री उस लोकेशन पर तुरंत पहुंच जाएगा और गाड़ी की वही मरम्मत कर दी जाएगी,इस काम के लिए हमारा मिस्त्री कोई सर्विस शुल्क नही लेगा,जो कोरोना वारियर है,वे इन दूरभाष अंको पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है
9413467300