Covid19: खबर जो अच्छी ना लगे, जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
दिलीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बीकानेर। बीकानेर में दो और कोरोना पाॅजीटिव मिले। क्वारेंटाइन में रह रहे थे दोनों। रविवार सुबह आई जांच में पाॅजिटिव। एसपी मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. शैतान सिंह ने दी जानकारी। बीकानेर में अब तक 37 पाॅजिटिव । एक महिला की हो चुकी मौत। अब तक कुल कोरोना वायरस के आंकड़े डॉ मीणा ने बताएं कि 1026 सैम्पलों में से 37 पॉजिटिव आएं है। इनमें से एक की मौत हुई है। 23 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो 14 जनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।