Amazon, Flipkart पर मेहरबानी देशी किराना दुकान वाले परेशान। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
कंफीग्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा लॉक डाउन में ढील के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को अनुमति तथा देश के करोड़ों किराना जनरल स्टोर पर पाबंदी यथावत रहने के विरोध में देशव्यापी अभियान के अंतर्गत देश के 500 से अधिक जिलों में 300 से अधिक शहरों में विरोध व्यक्त किया गया है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि देश के सात करोड़ व्यापारियों और उनसे जुड़े लगभग 40 करोड़ की रोजी रोटी के इस बड़े सवाल पर सभी राजनैतिक दल चुप्पी साधे हुए हैं अब तक एक भी बयान किसी भी राजनैतिक दल का नहीं आया है जो व्यापारियों के लिए बेहद चिंता का विषय है इस मुद्दे पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौर सचिव जयदेव शर्मा ने सरकार को छोटे व्यापारियों की ओर ध्यान देने की अपील करते हुए अल्टीमेट दिया कि अगर सरकार ने यह सौतेला व्यवहार किया तो सभी व्यापारी सड़कों पर आ जाएंगे।
गौरतलब है कि 20 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन एसआई को इजाजत देने से देशभर के लघु एवं मध्यम व्यापारियों में आक्रोश की लहर है इसके विरोध बाकायदा ऑनलाइन कंपनी से देश को मुक्त कराओ अभियान छेड़ा गया है गली मोहल्ले में किराना स्टोर जनरल स्टोर खोल कर देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखने वाले करोड़ों छोटे-मोटे व्यापारियों की पीड़ा है की कोरोना काल में छोटे व्यापारियों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है ऐसे समय में जब छोटे व्यापारियों की मदद की सख्त जरूरत है सरकार विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को संरक्षण देने में लगी हुई है यह राज्य के 600000 अवधेश के सात करोड़ व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार है।