20 अप्रैल से ऑफिस जाने वालों को रखना होगा कुछ बातों का ध्यान।
1 min read
BBT Times ,
नई दिल्ली भारत में 20 अप्रैल से लोग डाउन में कुछ रियायत दी जाने वाली है इसके तहत कुछ दफ्तरों में काम शुरू होगा तो कुछ उद्योग धंधे भी शुरू हो जाएंगे लेकिन इनको लेकर सरकार ने कुछ गाइडलाइन भी बनाई हैं जिनको मानना सभी के लिए अनिवार्य होगा उदाहरण के तौर पर कुछ फैक्ट्रियां खोलेंगे समय मालिकों को ध्यान में रखना होगा कि अपने कर्मचारियों को इसके आसपास ही रहने की जगह मुहैया करवाएं ऐसा इसलिए किया गया है जिसमें वह अपने अन जाने में होने वाले संक्रमण के खतरे से बचे रहें इसके बावजूद एक बात साथ यह भी है कि हर काम सरकार के जिम में ही छोड़ देना सही नही है इसके लिए हमें खुद को भी बदलना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा इसलिए 20 अप्रैल से जो भी कोई अपना काम के लिए घर से बाहर पर निकालेगा उसको कुछ बातों का बेहद कड़ाई से पालना करनी होगी।
यह है वह खास बातें
: घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुंह को पूरी तरह से कवर करना न भूलें
: घर के बने मार्क्स से ही कवर कर सकते हैं इसके अलावा इसके लिए कोई भी चुन्नी या गमछा इस्तेमाल कल सकते हैं आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले जब देश को लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर संबोधित किया था तब उन्होंने अपने मुंह पर गमछा ही बांधा हुआ था
: घर से बाहर निकलते समय अपने साथ साबुन या सेनीटाइज ले जाना ना भूलें
: भी तरह की रेलिंग दरवाजे को ने छुए और यदि छूना ही पड़े तो हाथों को जरूर धो लें
: कुछ समय के अंतराल पर अपने हाथों को धोते रहना है वह भी 20 सेकंड तक लगातार
: ऑफिस या रास्ते में भी दूसरे व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें ऑफिस में अपना खाना भी अलग खाएं।