बीकानेर गुटखा,पान,जर्दा के सबसे बड़े व्यापारी का स्टेट GST टीम का सर्वे । जाने पूरी ख़बर
1 min read
BBT Times ,
बीकानेर के सबसे बड़े गुटखा-जर्दा विक्रेता रामदेव पान भंडार के यहां सर्वे स्टेट GST टीम कर रही है सर्वे ; कल लॉक डाऊन के बावजूद गुटका बिक्री रात को ऊंची पहुंच वाले लोगों के साथ मिलकर गोदामों में से पान मसाला बीड़ी जर्दा की बिक्री करने की खबर के बाद पुलिस के आलाधिकारी ने भी दिए थे निर्देश
सुजानदेसर में चल रही कार्यवाही फर्म के बीकानेर में कई जगह पर गोदाम होने की सूचना भी है।