Lockdown2: किसी अधिकारी के प्रति शहरवासियों की ऐसी दीवानगी पहली बार ही देखने को मिली है।
1 min read
BBT Times,
पेंटर एस लाल एवं प्रफुल्ल हटीला द्वारा दीवार पर पेंटिंग कर दी गई जिला कलक्टरकुमारपाल_गौतम को दी गई शुभकामनाएं। वही बीकानेर की जानी मानी एक छवि आवाज में भी जादू है जिसके हाथ में भी जादू है जिसके काम में भी जादू है जी हां डॉ अमित पुरोहित फिजियोथैरेपिस्ट जो अभी करो ना वॉरियर्स के रूप में कोई भूखा ना सोए के मिशन पर काम कर रहे हैं उन्होंने आज कुमार पाल गौतम जिला कलेक्टर को समस्त बीकानेर वासियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं एक पत्र लिख कर दी संभवत पत्र द्वारा शुभकामना देने का कारण भी कोरोना वैश्विक महामारी के कारण ही करना पड़ा।

पत्र में डॉ अमित द्वारा कुमार पाल गौतम की प्रशासनिक सूझबूझ व कार्यक्षमता के कारण करो ना संक्रमण का प्रभाव कुछ मंद सभी बीकानेर वासियों के और से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।
BBT Times, की और से बीकानेर “जिला कलेक्टर कुमार गौतमपाल” को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं ! JD Singh & Dilip Kumar Gupta