Lockdown Break: 03 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र, तैयार किया एक्जिट प्लान !
1 min read
BBT Times ,
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. के प्रसार को रोकने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने को 3 मई तक कर दिया है. सोमवार से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) में छूट भी दी जा रही है. इन सबके सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है.
एक अनुमान के मुताबिक सरकार का यह रहेगा प्लान
3 मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है. इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा. इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है.
घर से निकलने की छूट मिल सकती है, पर मास्क पहनना होगा और एक-दूसरे से दूरी का ख्याल रखना होगा.
दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की इजाजत मिल सकती है.
किसी जगह भीड़ के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगहों को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिल सकती है. शादी में अधिकतम कितने मेहमान आ सकते हैं, इसके लिए आपको डीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी.
3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दिया जा सकता है.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. यहां लॉकडाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा.
सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आंकलन करने के बाद आगे की रणनीति तय होगी.