शहरवासियों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट कर जिलाकलक्टर गौतम ने बीकानेर स्थापना दिवस और रमजान के माह में धैर्य बनाए रखने की अपील !
1 min read
BBT Times ,
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए लाॅकडाउन की अनुपालना में शहरवासियों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बीकानेर स्थापना दिवस और रमजान के माह में धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
जिला कलक्टर गौतम ने कहा कि संकट के दौरान में शहर के लोगों ने अब तक जिस धैर्य का परिचय दिया है और प्रशासन के साथ सहयोग किया है वह सराहनीय है। गौतम ने कहा कि बीकानेर स्थापना दिवस नजदीक है और इस अवसर पर पंतगबाजी हमारी परम्परा रही है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शहरवासियों से अनुरोध है कि पंतगबाजी ना करें, ना ही पंतग या मांझे को खरीदने का प्रयास करें। यह संकट का समय है और हमें यह ध्यान रखना है कि कुछ देर की खुशी हमें फिर से संकट में डाल सकती है। इसके मददेनजर प्रशासन आमजन से सहयोग की भी अपेक्षा करता है, इस दिन हमें यह संकल्प लेना है कि एकजुटता और स्वअनुशासन से हम इस बीमारी को जल्द से जल्द हरा कर बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाएंगे और फिर सब मिलकर पूरे जोश और उत्साह के साथ पंतगबाजी करेंगे।
गौतम ने कहा कि सभी लोग सतर्कता बरतें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले और अतिआवश्यक परिस्थितियों में सोशल डिस्टेसिंग की पूरी अनुपालना हो, ऐसा करके ही हम एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर स्वयं गौरान्वित हो सकेंगे और समाज को इस संकट से बचाने में अपनी भूमिका का भी निर्वहन कर सकेंगे।
जिला कलक्टर ने रमजान के पवित्र माह की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान संयम, समर्पण के साथ खुदा की इबादत का महीना है। मुस्लिम भाई घरों में रहकर नमाज अदा करते हुए खुदा का शुक्र अदा करें और स्वयं को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए और तैयार करें। मानव जाति को प्रेम और भाइचारे का संदेश देते हुए घरों में रहकर ही इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिग में प्रशासन का सहयोग करें।