बीकानेर शहर के बृज शर्मा बने, PNB बैंक के चीफ जनरल मैनेजर। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
बीकानेर के बृज शर्मा केवलिया जो पहले ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे लेकिन वर्तमान में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक का आपस में मर्ज होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक बन गई और अब बृज शर्मा की पंजाब नेशनल बैंक के चीफ जनरल मैनेजर पद पर पदोन्नति हुई है। वर्तमान में बृज शर्मा गुड़गांव में पद स्थापित है। अब पदोन्नति होने के बाद उनका स्थानांतरण कहां होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन आज संपूर्ण बीकानेर सहित पुष्करणा समाज को अपने इस लाल पर गर्व है।