BBT Times। बीकानेर । कोरोना के कारण बनी स्थितियों की समीक्षा के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों से अभी वीडियो कान्फ्रेंस की।
बीकानेर से शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि जिला रसद अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। वे किसी की नहीं सुनते हैं। इस पर पायलट ने रसद अधिकारी के नंबर लिए।
पायलट ने गहलोत को निर्देश दिया कि जिन 30 फीसदी लोगों के पास एपीएल, बीपीएल व राशनकार्ड नहीं है, जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें शामिल करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लॉक डाउन है, ऐसे में हमें और सक्रियता से काम करना है।