बीकानेर जिला कलेक्टर से मिला विप्र फाउंडेशन का प्रतिनिधि मण्डल। जानें पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
विप्र फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर कोरोना महामहारी के लिए जिला प्रशासन की सक्रियता और कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया व कई जनमुद्दों पर ध्यान आकृष्ठ करवाया !!विफा प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि विफा का आज एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मुलाकात कर अन्य जिलों से आने वाले कोरोना मरीजो को बीकानेर लाने से समाज मनोबल टूटेगा इसलिए कोई अन्य उचित विकल्प का सुझाव राज्य सरकार को देवें – बीएलओ और पार्षद के आपसी सामंजस्य से राशन सामग्री का वितरण करवाने पर आभार व्यक्त किया !!परशुराम जन्मोत्सव को इस बार विप्र फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में एक करोड़ मंत्रो का जाप व एक लाख थाली भोजन प्रसाद का आयोजन परशुराम जयंती से आद्य शंकराचार्य जयंती तक घरों में ही मनाने का आग्रह किया है और इस महामहारी मे विफा टीम द्वारा किए गए कार्यो से भी अवगत करवाया !!सरकारी कार्यालय पुनः प्रारम्भ होने से पूर्व कार्यलयों को सेनेटाइजर करवाए और प्रत्येक कर्मचारियों की स्कैनिग हो जिससे सरकारी कार्यलयों कार्य विधिवत रूप से संचालित होते रहें !!प्रतिनिधि मंडल में विफा के राजकुमार व्यास नंदकिशोर गालरिया जयप्रकाश कुलरिया व विफा युवा मंच के प्रान्तीय महामंत्री दिनेश ओझा आदि उपस्थित थे !!