जूनागढ़ के पास, LIC बिल्डिंग के नजदीक अज्ञात युवक की लाश । जाने पूरी ख़बर
1 min read
BBT Times ,
बीकानेर। जूनागढ़ किले के पास अज्ञात युवक की लाश मिली है। शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कोटगेट थाने के थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि इस व्यक्ति की कोरोना जांच के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हागी। लगभग 35 साल के इस युवक का रंग गेहूंआ है। कद साढ़े पांच फीट और बाल बढ़े हुए हैं। कबूतरी शर्ट और खाकी पेंट पहने इस युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार आदर्श शर्मा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि एलआईसी ऑफिस के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। इत्तला पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया।