रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा करणी औद्योगिक क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लवज व मेडिकल कैप्स भेट ।
1 min read
BBT Times ,
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा करणी औद्योगिक क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लवज व मेडिकल कैप्स भेट की गयी। क्लब सचिव ऋषि आचार्य ने बताया कि रोटरी द्वारा के “सेव द सेवियेर्स” के अंतर्गत पूरी सर्तकता व सामाजिक दूरी को बनाये रखते हुये यह सुरक्षा किट भेंट की गयी। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा 550 सुरक्षा किट पुलिस, पत्रकार व रेलकर्मियों में वितरित की जा चुकी है| इस अवसर पर शशि बिहाणी, गौरीशंकर सोमाणी, नवरतन अग्रवाल व महेश कोठारी उपस्थित थे।