Data Call के राष्ट्रीय संयोजक मीणा ने पालघर जैसे मुद्दों पर भड़काऊ डिबेट करने पर पत्रकार पर FIR दर्ज। जाने पूरी ख़बर
1 min read
BBT Times ,
आज ‘रिपब्लिक टीवी’ एवं उसके मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ विशाल मीना (Tech. & Data Cell) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक गृहक्षेत्र स्थित थाना- कुड़गॉंव (जिला- करौली, राजस्थान) में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमे अर्णब गोस्वामी पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को बदनाम करने एवं पालघर मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर भड़काऊ डिबेट करने का आरोप लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
