Lockdown2: गुटखा, बीड़ी, जर्दे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , श्रीडूंगरगढ़
श्लॉकडाउन के चलते फिलहाल आपातकालीन व आवश्यक चीजों को छोड़कर सब पर पाबंदी है। लेकिन नशे पर कालाबाजारी जोरो पर है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नशे पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार जैतासर गांव में एक व्यक्ति द्वारा गुटखे, बीड़ी, जर्दे की सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इस पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया तो एक ट्रक में 25 बोरे में भरी हुई जर्दे, गुटखा, बीड़ी आदि सामग्री जब्त की गई। साथ ही गुटखा सप्लाई करने वाले तीन व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि को भी कस्बे के एक दुकानदार द्वारा जर्दा बेचने पर पुलिस ने कार्यवाही की है। मोमासर बास निवासी तरूण सिंधी, आसिफ, बालकिशन द्वारा जर्दा बेचने पर पुलिस ने पकड़ा है और उसके गोदाम में पड़ा माल भी जब्त किया है। दोनो कार्यवाही में लाखों रुपये की सामग्री पुलिस के हत्थे चढ़ी है।