Lockdown2: मोबाइल के जरिए सर्वे के लिए आएगा फोन। कलेक्टर गौतम ने की फोन पर गंभीरता से जवाब देने की अपील
1 min read
BBT Times ,
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु आने वाले दिनों में भारत सरकार द्वारा मोबाईल सर्वे किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट व कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस मोबाइल सर्वे के तहत सभी लोगों के मोबाइल पर 91.1921 काॅलर आईडी से काॅल आएगा।
गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने तथा सर्वे की सफलता के लिए जिले के निवासी आने वाले काॅल (़91.1921) को गंभीरता सेे लें और पूछे गए प्रश्नों का सही उतर दें। गौतम ने कहा कि ़91.1921 से आने वाला काॅल एक वास्तविक काॅल है और पूछे गए प्रश्नों का सही उतर दें और अपने सम्बंधियों को भी इस काॅल के बारे में जानकारी दें।